साहिबगंज, सितम्बर 10 -- तीनपहाड़। अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में कथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के छोटा हरचंदपुर के विशाल कुमार मंडल पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री का कथित रूप से अपहरण कर लेने के आरोप में बीते दिनों थाना में केस दर्ज कराया था। इस मामले में थाना पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी थी । थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस ने धमधमिया रेलवे स्टेशन के पास से विशाल कुमार मंडल को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को उसके पास से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि विशाल कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए साहिबगंज भेजा गया है। किशोरी का बयान न्यायालय में ...