गोपालगंज, मई 2 -- कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंपी गई पिता ने थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार बस पड़ाव से अपहृत एक किशोरी (14 साल) को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद उसे आवश्यक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आदेश मिलने पर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने के बाद उसके पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि बथुआ बाजार बस स्टैंड पर उक्त किशोरी कहीं जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़...