सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक माह पूर्व अपहृत नबालिग किशोरी को बोखड़ा थाना की पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में शामिल मुख्य आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने के शंभुताडीह गांव निवासी छेदी सहनी के पुत्र दरेश कुमार को भी पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि बरामद किशोरी को 164 के ब्यान के लिए न्यायालय ले जाया गया है। बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि अपहृत लड़की के पिता के ब्यान पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें औराई थाना क्षेत्र के शंभुता डीह गांव निवासी दरेश कुमार सहित तीन को आरोपित बनाया गया था। अनुसंधान दारोगा अनुपमा कुमारी को सौंपा गया है। दारोगा अनुपमा ने मामले में पंजाब से अपहृत लड़की को ...