बगहा, जनवरी 11 -- सिकटा। बलथर थाने के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने घटना के तीसरे दिन बरामद कर लिया। वहीं अपहर्ता फरार है। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि मामले में अपहृत किशोरी के पिता के शिकायत पर गांव के ही डेबा गद्दी के पुत्र इस्मायल गद्दी को आरोपित किया था। लगभग एक माह पहले किशोरी के साथ बात करते देखा था। दोनो को जमकर फटकार लगायी थी। हो सकता है कि उसी ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है।पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसका चिकित्सकीय जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु महिला अल्पवास में रखा गया है। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।वही आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...