सासाराम, नवम्बर 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कथित रूप से अपहृत किशोरी को अपहरणकर्ता के साथ दबोच लिया। साथ ही दोनों को चुटिया थाने को सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि बुधवार को चुटिया थाना में दर्ज कांड संख्या 69/25 के आलोक में अपहृत किशोरी के साथ पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत कन्हाईपुर निवासी अमित कुमार पकड़ा गया। जिस पर अपहरण का मामला दर्ज है। किशोरी को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी लाया गया। इसके बाद चुटिया थाने को सूचित किया गया। बताया गुरुवार को चुटिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार धीरज तथा महिला आरक्षी ज्योति कुमारी पोस्ट पर उपस्थित हुईं। जिन्हें उनके घर वालों की उपस्थिति में सुपुर्दगीनामा तैयार कर आरोपित व किशोरी को चुटिया थाने के हवाले किया गया।

हिंदी ...