मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मधुबन,निसं। मधुबन से तीन दिन पूर्व अपहृत एक किशोरी का शव पुलिस ने बागमती नदी की उपधारा से शनिवार को बरामद किया है। उसका शव नदी में उपलाता हुआ मिला है। मृतका किसी गांव की रहने वाली थी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव को नदी की उपधारा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतका के गले पर दबाव का काला निशान पाया गया है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ पड़ी। मृतका के पिता ने बताया कि उसका 13 नवंबर की रात में अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में 14 नवम्बर को थाने में इनके द्वारा मधुबन डीह टोला के वार्ड नं.7 के रामस्वरूप महतो के पुत्र शिव शंकर महतो को आरोपित करते हुए आवेदन दिया गया। जिसमें कहा गया है कि 13 नवम्बर की रात मधुबन डीह ग्राम के रामस्वरूप महतो के पुत्र शिव शंकर यादव ने गल...