मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव से बहला-फुसलाकर एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की का अपहरण एक दिसंबर को गांव के ही एक युवक ने अपने दोस्त के सहयोग से कर लिया। इस संबंध में अपहृता के पिता ने चार दिसंबर गुरुवार को भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही 20 वर्षीय युवक सूर्यभान सदाय तथा 19 वर्षीय युवक उजागर सदाय को नामजद किया गया है। इधर, केस अनुसंधानक सह एसआई सोमी कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया तथा नामजद दोनों आरोपी सूर्यभान सदाय तथा उजागर सदाय को गिरफ्तार कर लिया। अपहृता की बरामदगी मुख्य आरोपित युवक के घर से की गई। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दोनों युवक सूर्यभान सदाय तथा उजागर सदाय को न्याय...