गोपालगंज, नवम्बर 17 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की अपहृता किशोरी को अपहरण के चार दिन बाद रविवार को उसी के गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामद अपहृता के पिता ने थाने में आयुष राम, नितेश कुमार राम व एक महिला पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें कहा गया था कि 13 नवंबर को अपहरण किया गया था। सोमवार की सुबह दोनों को 183 धारा के अंतर्गत पुलिस सुरक्षा में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...