हाजीपुर, जून 29 -- लालगंज,संवाद सूत्र। करताहां थाना की पुलिस ने एक अपहृता को बरामद कर हाजीपुर न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि पूर्व में थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव की पिंकी देवी ने अपनी बेटी रूपा कुमारी की शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने महुआ के नागेंद्र राय का बेटा गोविंद कुमार पर अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल व खोजबीन जारी था। इसी दौरान शुक्रवार अपहृता लड़की की सूचना मिली। जहां पुलिस ने पहुंचकर लड़की को बरामद कर लिया और 164 के बयान के लिए हाजीपुर न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...