देवघर, अगस्त 6 -- देवघर, प्रतिनिधि गुजरात में तीन महीने पहले नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में जांच के सिलसिले में गुजरात पुलिस की दो सदस्यीय टीम देवघर जिले के कुंडा पहुंची। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई ने कुंडा थाना से सहयोग मांगा। मामले में मिली सूचना के आधार पर गुजरात पुलिस स्थानीय गश्ती दल के साथ चित्तोलोढ़िया पहुंची। वहां अपहृता को छिपाकर रखने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो घर में ताला बंद मिला। लोगों से पूछताछ में बताया कि कई दिनों से घर में ताला बंद है और कोई वहां नहीं दिखा है। गुजरात पुलिस के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की का अपहरण गुजरात से किया गया है। मामले में जांच के दौरान कुछ दिन पूर्व ही आरोपी युवक और किशोरी को बरामद कर लिया गया था। आरोपी युवक फिलहाल गुजरात की जेल में न्यायिक हिरास...