जामताड़ा, मार्च 6 -- करमाटांड़। करमाटांड़ थाना की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्रन्तर्गत बारादहा गांव से फिरौती के लिए अपहरण के मामलें में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुरसलीम मियां एवं नजीर मियां को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। वही नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा निवासी उस्मान मियां ने करमाटांड़ थाना में लिखित शिकायत देकर बारादहा गांव निवासी मुरसलीम मियां एवं नजीर मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 03 मार्च को उस्मान मियां का पुत्र सिराज अंसारी अपनी बहन का घर बारादहा आया हुआ था। करीब दोपहर 1:30 बजे बारादहा गांव निवासी मुरसलीम मियां एवं नजीर मियां ने सिराज अंसारी का अपहरण कर लिया। उसके बाद सिराज अंसारी के ...