फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- फर्रुखाबाद । विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रितिका त्यागी ने अपहरण व दुष्कर्म के मामले में युवक को दोषी ठहराया है । जबकि दंपत्ति सहित तीन को दोष मुक्त कर दिया है । दोषी को सजा 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी । जहानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुत्री के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दंपत्ति, पुत्र सहित चार के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इसमें कहा था कि 3 फरवरी 2017 को गांव का प्रशांत उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया । इसमें प्रशांत के मां बाप सहित एक साथी ने सहयोग किया । ग्रामीण ने जहानगंज थाना में कई बार शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । 22 फरवरी को एसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की । विवेचक ने विवेचना पूरी कर चारों के खिलाफ न्यायालय ...