जमशेदपुर, फरवरी 23 -- ओडिशा में दो करोड़ के अपहरण में पकड़े गये आजादनगर निवासी हारुन राशिद को ओडिशा के बड़बिल ले जाने के बाद शनिवार की शाम छोड़ दिया गया। उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला। उसने अपने जिम के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिये। उस फुटेज में घटना के बाद से उसके जमशेदपुर में होने की पुष्टि हुई। हारुन के परिवार के लोगों ने बताया कि जिस तिथि पर जाने की बात की जा रही, उस दिन हारुन रांची गया ही नहीं था। उसने पूछताछ में पूरा सहयोग किया। वह जिम का संचालक है, जहां सीसीटीवी लगा हुआ है। उसमें हारुन को देखा जा सकता है। हारुन को बुधवार रात करीब 10 बजे जिम से ही हिरासत में लिया गया था। उसके बाद गुरुवार को उसे यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि उसे पूछताछ के लिए लाया गया था। उसके छोड़ने के बाद गुरुवार की रात में उसे मानगो थाना बुलाया गया उसके बाद ...