मधुबनी, जुलाई 5 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। डॉक्टर पुत्र के अपहरण करने आए अपराधियों ने जिस बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था वह दरभंगा के एक कॉलेज में प्रिंसिपल रह चुके व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर से इसकी जानकारी मिली है। यह कामेश्वर झा के नाम से हनुमाननगर, दरभंगा के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है। झंझारपुर आरएस के थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि पूछताछ में गाड़ी मालिक के पुत्र जो खुद एक डॉक्टर है ने बताया कि यह गाड़ी खराब होने के कारण दरभंगा के एक गैरेज में पड़ा हुआ था और इस कांड में गिरफ्तार गंगापुर के कुंदन यादव दो महीना पूर्व संपर्क किया था। उसने कहा था कि वह यह गाड़ी ठीक कराकर अच्छे दाम में बेचने में मदद करेगा। इसके लिए उन्होंने इजाजत दी थी। लेकिन वह इस संगीन अपराध में इसका प्रयोग करेगा इसका...