रांची, मई 3 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के बड़ाईक टोली निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी ऋतिक नायक के घर शनिवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। आरोपी पर कांड संख्या 164/2024 के तहत मामला दर्ज है और वह पांच महीने से फरार है। अनुसंधानकर्ता पुअनि सीताराम दांगी ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार तामील किया और लोगों से जानकारी देने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों से भी आरोपी को आत्मसमर्पण कराने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...