बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के विद्यापुरी मोहल्ला में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गोलु कुमार के घर मंगलवार को पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय से जारी आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि साढ़े पांच महीने पहले अनुमंडल के औंगारी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिे लड़की हिलसा में किराए के मकान में रहती थी। उसका अपहरण हो गया था। इस संबंध में उसकी मां के बयान पर गोलु कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। करीब दो माह पूर्व नाबालिग लड़की को बरामद कर उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद फिर से नाबालिग लड़की लापता है। कांड दर्ज होने के बाद से ही गोलु कुमार फरार चल रहा है। लगातार छापामारी के बाद भी वह पुलिस की प...