हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी। तल्ली बमौरी निवासी युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों के करीबी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी है। अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। तुषार अपहरण मामले में अपहर्ता मुखानी पुलिस की पहुंच से अभी दूर हैं। बता दें कि बीती 6 मई को तल्ली बमौरी निवासी तुषार लोहनी का अपहरण हुआ था। उसे कपिल तिवारी और उसके ममेरे भाई आलोक तिवारी समेत पांच कार सवारों ने निजी अस्पताल के पास से कार से अगवा किया था। चित्रकूट में बंधक बनाकर युवक को रखा और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया था। तुषार के पिता गिरीश चंद्र लोहनी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों तक पहुंचने के लिए पु...