मधेपुरा, मई 3 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया पुलिस ने झंडापुर थाना क्षेत्र में हुए अपहरण कांड का महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति पंजाबी रविदास को सकुशल बरामद करते हुए वारदात में शामिल पांच शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के साथ प्रेस वार्ता की। बताया, 27 अप्रैल को जयरामपुर निवासी पंजाबी रविदास को उनके घर से हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस हरकत में आयी। नवगछिया पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए सघन वाहन जांच का नर्दिेश दिया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। टीम ने अपहृत को बुधवार की रात में मधेपुरा जिले के चौसा थान...