महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम लखिमा में एक युवक के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। अपहरण से विफल रहने पर आरोपितों ने धारदार हथियार से जान लेने की कोशिश की। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर आरोपितों पर धावा बोलकर आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भाग गए। पुलिस ने आरोपी सौरभ पाण्डेय, अंशुमान सिंह, ललित पटेल और प्रतीक पटेल के खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की दोनों बाइक पुलिस ने सीज कर ली है। बताया जा रहा है कि मानवेन्द्र शुक्ल अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी पांच युवक दो मोटरसाइकिलों पर आए और जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। युवक ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक से छलांग लगा दी और चिल्लाया। इससे अपहरणकर्ता बाइक से गिर गए। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके ...