फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- शिकोहाबाद में मंगलवार की शाम दो युवकों ने एक पीएनबी के उप शाखा प्रबंधक के भांजे को फोन कर घर से बुलाया गया। उसके बाद से युवक गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका में थाने में शिकायती पत्र दिया। पुलिस की जांच में आया कि युवक को फर्रुखाबाद क्षेत्र की पुलिस हिरासत में लेकर गई थी। युवक का मामा एक युवती को ले गया था। कासगंज क्षेत्र की एक युवती के परिजनों ने फर्रुखाबाद में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं युवक आयुष यादव का अपने मामा से फोन पर संपर्क था। जिसके आधार पर फर्रुखाबाद पुलिस ने युवक को हाईवे पर बुलाकर अपने साथ ले गई। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि आयुष का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि एक युवती को उसका मामा ले गया था। युवक अपने मामा के संपर्क में था। उसी आधार पर पुलिस ने उ...