देहरादून, नवम्बर 18 -- लक्सर। तीन लोगों ने मौहम्मदपुर में दिव्यांग के घर से उसकी 15 साल की बेटी का अपहरण कर लिया था। पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने तत्काल भागदौड़ कर एक घंटे के भीतर किशोरी को बरामद कर लिया, जबकि आरोपी भाग गए। पुलिस दो नामजद में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर उन्हें तलाश रही है। खानपुर के मौहम्मदपुर गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति अपने परिवार संग रहता है। सोमवार शाम को खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर पर था। उसी समय 3 लोग उनके घर में घुस आए, और दिव्यांग की 15 साल की बेटी का अपहरण कर अपने साथ ले गए। उनके घर से निकलते ही धर्मवीर ने पुलिस को सूचित कर दिया। संयोग से खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी उसे समय अपनी टीम के साथ मौके से महज एक किलोमीटर की दूरी पर गश्त कर रहे थे। सूचना मिलते ही वे अपहरणकर्ताओं के पीछ...