जौनपुर, जुलाई 7 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र एक गांव से युवती का अपहरण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने बड़ागांव पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के गुड़बड़ी गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र अमरनाथ कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी एक युवती को एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को बड़ागांव पुलिया के समीप से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...