मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कटरा थाना क्षेत्र में किशोरी के दो बार अपहरण के मामले में कार्रवाई न होने पर जब विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक ने सख्ती की तो एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दबिश बढ़ने के बाद पांच आरोपितों ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले आरोपितों में राजू मांझी, उपेंद्र मांझी, शत्रुघ्न मांझी उर्फ गोलू मांझी, मकुली देवी उर्फ राजकुमारी देवी व रंगीला देवी शामिल हैं। विशेष कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में कुल सात आरोपितों में छह जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं, एक आरोपित मुखिया हीरा कुमार जमानत पर है। मामले में कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट ने कटरा थानाध्यक्ष को तलब किया था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपित रामदेव मांझी को सोमवार को गिरफ्तार किया था। वहीं, मंगल...