सासाराम, नवम्बर 18 -- संझोली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में एक युवक का अपहरण का मामला प्रकाश में आया था। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर छह घंटे में युवक को शकुशल बरामद कर लिया गया था। परिजनों ने दो नामजद व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित राहुल कुमार उर्फ़ अरविन्द कुमार तथा लालबाबू कुमार सिंह दोनों को छुलकर गांव से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी में दर्ज लगातार छापेमारी की जा रही थी। तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को पकड़ा। बरामद किए गए युवक रिशु कुमार को आवश्यक प्रक्रिया के तहत उसके परिजनों को सुपुर्द किए जाने की तैयारी की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की ...