मुख्य संवाददाता, अगस्त 18 -- यूपी के बरेली में अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिरौती के लिए सगे फुफेरे भाई ने 10 साल के एक बच्चे की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी भाई को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। बच्चा रविवार की शाम खेलने के दौरान लापता हो गया था। उसके पिता ने रात करीब साढ़े 10 बजे थाने में उसके गायब होने की सूचना दी। बच्चे के गायब होने के बाद पिता के मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना से गांव में रहने वाले सखावत के सगे भांजे वसीम का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। थोड़ी देर बाद वसीम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर बच्चे के शव को खेत में तिल की फस...