लखनऊ, जुलाई 3 -- रायबरेली से सिक्योरिटी गार्ड साबिर का अपहरण कर खदरा में हत्या के मामले में फरार छह आरोपितों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वारदात और साजिश में 10 लोग शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला समेत तीन को गिरफ्तर कर जेल भेजा है, जबकि मुख्य हत्यारोपित मुन्ना घोसी ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक वारदात में फरार चल रहे रायबरेली नया पुरवा के रहने वाले मुन्ना के बेटे शादाब, सौमी उर्फ अबूल फजल, तौमीर, कार चालक अनिल सोनकर, खुर्शीद और नसीम की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सईद, राशिद और मुन्ना की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुन्ना ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। मुन्ना ने हत्या के लिए राशिद को चार लाख ...