बदायूं, अगस्त 20 -- पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं कि लूट अपहरण और हत्या के बाद भी आज तक रामगंगा से मुकेश का शव नहीं मिल सका। गुमशुदगी से शुरू हुई कहानी पत्नी की तहरीर पर हत्या के मुकदमे तक पहुंची और आखिरकार तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। आरोपियों ने कबूल किया, बाइक लूटने के लालच में दोस्त का कत्ल कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया। वजीरगंज थाने के मालिन गौटिया के रहने वाले मुकेश की हत्या और शव गायब होने की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा दी। पत्नी मानवती की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद वजीरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। घटना सात अगस्त की है जब मुकेश को लालाराम घर से बुलाकर ले गया था। मुकेश की पत्नी व परिवार के लोगों ने तीन तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला तब 10 अगस्त को पत्नी मानवती ने थाने में पति की गुमशुदगी दर्...