बुलंदशहर, मई 19 -- नगर के एक मोहल्ले की आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर लिया गया। आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव बाग में फेंक दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या की है। नगर के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि पुल पार गंगाघाट पर उसकी प्रसाद की दुकान है। वहीं एक निर्माणधीन मंदिर में आरोपी कार्य करता था। शुक्रवार को वह आठ वर्षीय बेटी के साथ घर आ रही थी। तभी आरोपी युवक बाइक लेकर आया और दोनों को घर छोड़ने की बात कही। वह बाइक पर बैठ गई, दोनों रास्ते में उतर गई और किसी के खेत पर निराई करने चलीं गई। कुछ देर बाद बेटी मां से शौच जाने की बात कहकर चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी...