बेगुसराय, मई 25 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बेखौफ हथियारबंद अपराधियों द्वारा शनिवार को सरेशाम ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए संदलपुर गांव निवासी बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास का उसके घर के पास से अपहरण कर लेने की घटना से गांव सहित प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खासकर संदलपुर गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में इस कदर दहशत व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति मुंह नहीं खोल रहे हैं। रविवार की सुबह देर तक लोग घरों में ही दुबके रहे। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार जब बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ संदलपुर पहुंचे तब कुछ लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि, वहां लोगों से अधिक पुलिस के जवान ही गांव में नजर आ रहे थे। इधर, अपहरण की घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिस पर अपहर...