हापुड़, मई 29 -- दूसरे वर्ग के युवक द्वारा अपहरण के बाद दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में नया मोड आ गया। पीड़ित किशोरी की मां ने नारी निकेतन में कार्यरत महिलाकमी पर मुल्जिम से सांठगांठ कर सादे कागज पर दस्तखत कराने का आरोप लगाया है। वहीं योगी सरकार के मंत्री से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला बुधवार को कई संगठनों से जुड़े लोगों के साथ हापुड़ पहुंची। उसने जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी का 3 मार्च की देर रात मुजफ्फरनगर के गांव लोई में रहने वाले साबिर ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ भी दिया था। महिला ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में उसकी 15 वर्षीय बेटी को 18...