मेरठ, मई 10 -- ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण के बाद मेरठ में लाकर एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर उसकी सहेली को मेरठ में चलती कार से फेंककर रौंद कर मार डाला। गैंगरेप पीड़ित लड़की ने खुर्जा में आरोपियों की कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, मेरठ में नौ मई की देररात कार से कुचली गई मृतका की शिनाख्त की गई। दोनों सहेलियां शादी समारोह वेलकम गर्ल का काम करती थीं। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला की रहने वाली है और...