गोंडा, जुलाई 15 -- फॉलोअप -पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, शव को खा गए जानवर -कई लोगों को उठाकर पूछताछ करने में जुटी देहात कोतवाली पुलिस अलावल देवरिया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसई टिकरिया में किशोर को अगवा करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस कहना है कि गन्ने के खेत में पड़ी लाश जानवरों का निवाला बनाए जाने से क्षत-विक्षत हुई थी। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। मृतक के परिजनों के अनुसार 14 वर्षीय विशाल को पंचायत चुनाव में आरोपियों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके कारण विपक्षियों पर आपराधिक का मुकदमा चल रहा है। इसी पुराने मामले में कोर्ट में विशाल की गवाही होनी थी। परिजनों ने गाँव के ही रहने वाले मुकेश, नूरामेंट, अस...