अमरोहा, जुलाई 12 -- अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म करने में मामले में अदालत ने सात साल जेल की सजा सुनाई। दोषी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। 24 मई 2015 की घटना मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की थी। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। क्षेत्र के गांव फतेहल्लाहपुर निवासी अमित का किसान के घर आना-जाना था। घटना वाले दिन किसान का परिवार सो रहा था। किसान की 15 वर्षीय बेटी को अमित बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया व उसके साथ शादी कर ली थी। मामले में किसान की पत्नी ने अमित के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत में किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने अमित के खिलाफ दुष्कर्म की धारा की बढ़ोतरी की। बाद में पुलिस ने अमित का चालान कर उसे जेल भेज दिया ...