पूर्णिया, मई 26 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के फरार आरोपी के घर रविवार को इश्तेहार चिपकाया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बभचक्का निवासी रिजवान आलम के पुत्र मो. रब्बान ने बर्ष 2024 में दूसरे समुदाय की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। जिसको लेकर अपहृत लड़की के पिता ने भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 246/40 दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद से ही रब्बान फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी रब्बान के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर अब भी आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो बहुत जल्द उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...