मऊ, अगस्त 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के चिरैयाकोट-करहां रोड के सुहवल चट्टी के पास एक दिन पूर्व लकड़ी व्यापारी के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस टीम ने दबिश देकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस टीम की दबिश और छापेमारी से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकजाफरी निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार लकड़ी की बिक्त्री और कटवाने का कारोबार करता है। एक दिन पूर्व मंगलवार को कार सवार चार अज्ञात लोगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर लकड़ी कारोबारी सोनू को सुहवल चट्टी पर बुलाया था। लकड़ी कारोबारी बाइक पर सवार होकर अपने घर से लगभग दो किमी. दूर स्थित सुहवल चट्टी के पास पहुंचा था कि चार पहिया सवार चार अज्ञात लोगों ने सरेआम लकड़ी व्यवसायी को कार के अंदर...