गोरखपुर, जुलाई 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। अपहरण के तीन दिन बाद चौरीचौरा की एक छात्रा अपने घर से दो किमी की दूरी पर बदहवास हालत में मिली। दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा के बाल काटे गए थे, माथे पर सिंदूर का टीका लगा था तो वहीं गले पर मुहर लगी थी। छात्रा के पास एक कागज था जिसमें टोना-टोटका की बात लिखी गई थी। बेटी के मिलने की सूचना पर पहुंचे परिवारीजन उसे घर लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तंत्रमंत्र के साथ ही अन्य एंगल पर जांच शुरू कर दी है। फिलाहल छात्रा का वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा एक स्कूल में दसवीं में पढ़ती है। 2 जुलाई को स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर लौट रही थी। उसके बाद से ही वह रहस्यमय हाल में लापता हो गई थी। परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी थी पुलिस ने छात्रा की तलाश शुर...