मोतिहारी, अगस्त 13 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार की हत्या के बाद बदमाशों ने उसके सेलफोन से पत्नी को फोन कर दो लाख रुपये फिरौती मांगी थी। 10 अगस्त को 12 बजे दिन में अपहरण के बाद उसी दिन तीन बजे दिन में गोली मार व चाकू गोद उसकी हत्या कर पत्नी रुपा देवी को 3:30 बजे दिन में फोन कर फिरौती मांगी। हत्या के बाद शव को फेंका गया था। मुजफ्फरपुर के देवरिया से दो किमी दूर एक जगह पर सभी खाया पीया उसके बाद व्यवसायी की हत्या की गयी। शीतलपुर दुकान व्यवसायी की दुकान पर बाइक से तीन बदमाश गये थे। नीरज को रुपये लौटा देने का प्रलोभन देकर उसी बाइक पर बैठाकर उसे ले जाया गया। एक ही बाइक व्यवसायी व तीन बदमाश कुल चार लोग शीतलपुर बाजार से बाइक से निकले थे। इसका खुलासा मुख्य आरोपित शुभम ने चकिया पुलिस के स...