मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 20 अप्रैल को मनियारक से अचानक गायब हुए 12 वर्षीय रोशन कुमार को बरामद करने में मुंगेर पुलिस कोई रुचि नहीं दिखा रही है। बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत बंगाली टोला निवासी सुखदेव मंडल का 12 वर्षीय पुत्र अपने नानी घर मनियारचक में था। जिसका 20 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में रोशन के पिता सुखदेव मंडल ने मुफस्सिल थाना में अपने पुत्र के गायब होने का मामला दर्ज कराया है। लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक रोशन को पुलिस बरामद नहीं कर पाया है। इस मामले को लेकर रोशन के पिता सुखदेव ने एसपी मुंगेर, तथा डीआईजी मुंगेर को भी आवेदन देकर अपने पुत्र के बरामदगी करने को लेकर गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। रोशन के पिता सुखदेव ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई पता नहीं ...