कौशाम्बी, मई 8 -- सैनी इलाके के चर्चित प्रतीक विश्वकर्मा अपहरण कांड मामले में आरोपी सपा कार्यकर्ता की जमानत अर्जी गुरुवार को अदालत ने खारिज कर दी। जिला जज की अदालत से बेल खारिज होने के बाद आरोपी को रिहाई के लिए अब उच्च न्यायालय ही जाना होगा। सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी भारत लाल विश्वकर्मा के 13 वर्षीय बेटे प्रतीक का पांच अप्रैल की रात अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने दूसरे दिन मुठभेड़ में अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए किशोर को सकुशल बरामद किया था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से करारी क्षेत्र के अमुरा गांव का आरोपी और सपा कार्यकर्ता गुड्डू यादव पुत्र राम प्रताप भी जख्मी हुआ था। गुरुवार को उसके अधिवक्ता ने जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज जय प्रकाश यादव की अदालत में प्रस्तुत किया। वकील ने मुवक्किल को बेगुनाह ...