शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- पुवायां, संवाददाता। गांव इटौली की 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुवायां पुलिस और सर्विलांस सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी शिखर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। तीन दिन पहले किशोरी अपनी भाई के साथ घूमने निकली थी। कल्लू के खेत के पास सफेद बोलेरो सवार 3-4 लोगों ने उसे जबरन उठा लिया था। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन व आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच टीम लखीमपुर के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव ममरी पहुंची, जहां से 19 वर्षीय शिखर पुत्र रामचंद्र को पकड़ा गया। आरोप है कि शिखर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्याया...