पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी सतडोब में अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। आरोपी की पहचान बेलौरी सतडोब वार्ड नंबर 44 निवासी विकास कुमार सिंह के रूप में हुयी है। उसपर वर्ष 2021 में भाइयों के साथ मिलकर एक महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जिसके विरूद्ध् न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। मुफस्सिल थाना के एसआई महेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद इस्तेहार चिपकाया गया है। इसके बाद भी वह फरार रहता है तो उसके घर की कुर्की- जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...