बुलंदशहर, मई 9 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र से बीए की छात्रा के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी का फांसी पर शव मिलने के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आठ दिन बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका है। गत दो मई को एक गांव निवासी बीए की परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई थी। मामले में पीड़िता के पिता ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जब भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने जाती। तब-तब आरोपी घर से गायब मिलता। पुलिस आरोपी के घर तोड़फोड़ कर सात मई को आरोपी के थाने में हाजिर होने की बात परिजनों से कहकर आई थी। सात मई को गांव के जंगल में आरोपी अर्जुन की लाश लटकी मिली ...