बरेली, मार्च 2 -- नवाबगंज। बारात में आए युवक का दबंग अपहरण कर ले गए। तमंचा तान उससे मारपीट की। जब उसका बड़ा भाई पहुंचा तो दबंगों ने उससे भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट युवक के पिता ने थाना नवाबगंज में दर्ज करायी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया। हाफिजगंज गांव के आरेन्द्र कुमार रस्तोगी के बेटे हिमांशु रस्तोगी और सोहित रस्तोगी 24 फरवरी को एक विवाह समारोह में आए थे। वहां हाफिजगंज गांव के ही अजय वर्मा की बोलेरो पर कुछ लोगों ने डंडे मारे थे। आरेन्द्र कुमार रस्तोगी का आरोप है कि अजय वर्मा उनके छोटे बेटे हिमांशु को यह कहकर अपनी गाड़ी में बिठा ले गया कि पुलिस चौकी रिछोला शिकायत करने चलना है। उसकी गाड़ी में पहले से ही नौआ नगला गांव के पंकज गंगवार, योगेन्द्र गंगवार व हाफिजगंज गांव का अमित बैठा हुआ था। आरोप है कि गाड़ी के पुलिस चौ...