देवघर, अप्रैल 28 -- देवघर,प्रतिनिधि कुंडा पुलिस ने युवक का अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है। शनिवार से लेकर रविवार को पुलिस ने नगर, मोहनपुर, सारठ व कुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई ठिकानों में छापेमारी की । लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी । पुलिस के अनुसार आरोपी अपने घर के साथ साथ संबंधियों का घर में होने की जानकारी मिली थी । जिसके आधार पर छापेमारी की गई । लेकिन वहां से भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी । बता दें कि शुक्रवार को कई बदमाशों ने 18 वर्षीय सुमन कुमार दास को पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया था । इसके बाद बदमाशों ने उसके पिता को फोन करा 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। 10 लाख दे पाने में असमर्थ होने पर 5 लाख रुपए लेकर बुलाया गया था। पुलिस को सूचना देने पर पुत्र को जान मार देने की धमकी ...