गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पताल संचालिका के पति अशोक जायसवाल के अपहरण के मुख्य आरोपित कमालुद्दीन ने तीन शादियां की थीं, इसमें से दूसरी शादी हिंदू युवती से की थी। युवती का नकाब पहनकर कलमा पढ़ते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमालुद्दीन के जेल जाने के बाद उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके अलावा भी दो पत्नियां हैं। सोशल मीडिया पर कमालुद्दीन के बीएमडब्लू कार के साथ भी कई वीडियो हैं। पुलिस ने अब सभी पहलुओं पर जांच तेज कर दी है। कमालुद्दीन ने पहली शादी सुल्तानपुर की लड़की से की। उससे दो बच्चे हैं। इसके अलावा ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक हिंदू लड़की से भी शादी की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस को फेसबुक पर हिंदू लड़की के नाम की प्रोफाइल से कमालुद्दीन के साथ बनाई कई रील मिली हैं। इसमें लड़की कमालुद्दी...