बागपत, जून 9 -- कंपनी मालिक और मैनेजर के अपहरण में शामिल फरार 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। बड़ौत निवासी नूर मोहम्मद की नोएडा के सेक्टर 90 में एमसीएस कंसल्टेंसी कंपनी है। गत 28 फरवरी की शाम छह बजे वह कंपनी से सेक्टर-143 स्थित फ्लैट पर जा रहा था। उसकी स्कार्पियो कार को कंपनी का मैनेजर सावेज चला रहा था। तभी बदमाशों ने नूर मोहम्मद व मैनेजर सावेज का अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाशों ने नूर मोहम्मद के परिजनों से फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने एक मार्च की शाम बड़ौत में छपरौली-बावली मार्ग पर खेत में कांस्टेबल विजय निवासी बरवाला (मुजफ्फरनगर), ठेकेदार रजत निवासी ग्राम ग...