मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- पुलिस को एक परिवार ने सूचना दी कि अज्ञात बदमाश ने उनके पुत्र का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने भागदौड़ कर किशोर को मेरठ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। कस्बे के चांदनी वाला मन्दिर के निकट रहने वाले मदन लाल ने अपने परिवार के साथ आकर पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसके 16 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया है। बदमाश उसके पुत्र के मोबाइल से ही उन्हें कॉल कर धमकी दे रहा है और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होना बता रहा है। पुलिस ने किशोर के मोबाईल की लोकेशन निकल कर मेरठ रेलवे स्टेशन से उसे बरामद कर लिया है। पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...