मथुरा, अगस्त 4 -- थाना हाईवे के अंतर्गत हंसराज कॉलोनी में सोमवार दोपहर दुकानदार के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस दौड़ कर मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी करने पर पता चला कि मामला अपहरण का न होकर मकान खाली न करने को लेकर था। पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों पक्षों को पकड़ शांति भंग में चालान किया है। हंसराज कॉलोनी, हाइवे निवासी विशम्भर दयाल मकान के बाहर ही दुकान करते हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर विशम्भर के परिजनों ने पुलिस को गाड़ी सवार नामजद व अज्ञात द्वारा दुकान का सामान तितर बितर करते हुए अपहरण करने की सूचना दी। दिन दहाड़े अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर इलाका पुलिस ने मौके पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल परिजन आदि से जानकारी की। इस दौरान मामला अपहरण का न होकर मकान के विवाद का निकला। प्रभारी निरीक...