बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता युवक के अपहरण की धमकी से सहमी किशोरी ने बुधवार शाम कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल की जांच-पड़ताल में एक सुसाइड नोट मिला। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बुधवार को घर पर अकेली थी। सूना मौका देख उसने बांस की बल्ली के सहारे रस्सी का फंदा बना फांसी लगा ली। शाम को खेत से घर लौटी छोटी बहन ने उसे फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल, पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उसकी बहन का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पड़ोसी युवक ने मोबाइल भी दिया था। मोबाइल देखा तो आशंका हुई। बहन से सख्ती से पूछाताछ की तो उसने पूरी बात बताई। चार ...