मऊ, अप्रैल 6 -- मऊ, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पनइल बिहटा गांव निवासी महिला ने दोहरीघाट पुलिस पर आरोप लगाया। महिला ने बताया कि फरवरी माह में उसका बेटा का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इस शिकायत की सीओ घोसी ने जांच कराने की बात कही। शिकायत के अनुसार सुनीता सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्र का चार फरवरी 2025 को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। इसकी भनक जैसे उसे मिली वह उसी दिन दोहरीघाट थाने पहुंची और पुलिस को लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर बदलकर गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली। वहीं आईजीआरएस पर शिकायत करने पर पुलिस ने गलत आख्या भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...